Ayushman Card: क्या आप आयुष्मान कार्ड से करवा सकते हैं मुफ्त इलाज?

 

ABY: Who Is Eligible For Ayushman Card Yojana1 of 6
Ayushman Card: देश में चलने वाली लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए सीधे तौर पर लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाता है। लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने से लेकर लोगों को योजना से जोड़ने और उन्हें लाभ देने तक का कार्य अच्छी तरह किया जाता है। जैसे- आयुष्मान भारत योजना को ले लीजिए। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है, जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। इसलिए अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी इस योजना से जुड़कर मुफ्त इलाज का लाभ ले सके। तो इसके लिए आपको पहले ये जानना होगा कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। तो चलिए जानते हैं कौन लोग इस योजना से जुड़ने के लिए पात्र हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं...

ABY: Who Is Eligible For Ayushman Card Yojana2 of 6
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड? - फोटो : istock
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1
  • पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होता है
  • केंद्र पर आप संबंधित अधिकारी से मिलें और उन्हें जरूरी दस्तावेज दें

ABY: Who Is Eligible For Ayushman Card Yojana3 of 6
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड? - फोटो : istock
विज्ञापन
स्टेप 2
  • फिर इन दस्तावेजों को वेरिफाई करने के साथ ही आवेदनकर्ता की पात्रता भी चेक की जाती है
  • जब सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपका आवेदन कर दिया जाता है।

ABY: Who Is Eligible For Ayushman Card Yojana4 of 6
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड? - फोटो : 

कार्डधारक को मिलने वाला लाभ
  • दरअसल, आयुष्मान योजना के अंतर्गत जो लोग पात्र होते हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद इसी कार्ड के जरिए कार्डधारक अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। ये इलाज योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पातलों में करवाया जा सकता है।

ABY: Who Is Eligible For Ayushman Card Yojana5 of 6
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड? - फोटो : Istock
क्या आप पात्र हैं?
आयुष्मान योजना के अंतर्गत कौन लोग पात्र श्रेणी में आते हैं, इसके लिए पात्रता सूची है। इसके मुताबिक, योजना के लिए वे लोग पात्र हैं...
  • जो लोग भूमिहीन व्यक्ति हैं
  • अगर परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
  • आप अगर निराश्रित या आदिवासी हैं


ABY: Who Is Eligible For Ayushman Card Yojana6 of 6
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड? - फोटो : istock
  • अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
  • अगर आपके पास कच्चा मकान है
  • अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
  • आप अगर ट्रांसजेंडर हैं आदि।NEXT© 2017-2024

Comments

Popular posts from this blog

Aadhar Card Photo Change: घर बैठे आधार कार्ड को यहाँ से अपडेट करें

बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च देगी सरकार,फटाफट ऑनलाइन बनवा लें यह कार्ड

Jio 5G New Smart phone: मात्र 1500 रुपये में फ्लिपकार्ट पर ख़रीदे- जल्दी ऑर्डर करें